Tum Par Hum Hai Atke lyrics
 by Tanishk Bagchi
		
		
हो करती हो रानी क्यों इतने बहाने
अरे हम तो कसम से हैं तेरे दीवाने
हाये करती हो रानी क्यों इतने बहाने
अरे हम तो कसम से हैं तेरे दीवाने
क्यों की तुम पर हम है..
(मजबूत जोड है, टूटेगा नहीं..)
तूम पर हम है अटके यारा
दिल भी मारे झटके हो
क्यूंकि तुम हो हटके
अरे बच के रहना प्यार में
पड जाएँ न तुझको फटके हो
क्यों मेरे पीछे भटके
दिल को सम्भालो ज़रा
आग लग जाएगी
छेड़ो न मुझको राजा
पब्लिक चिल्लायेगी
हाये पब्लिक से कहना हम आशिक़ पुराने
आए हैं फिर से हम आँखें लड़ने
क्यों की तुम पर हम है..
(जीवन के साथ भी, जीवन के बाद भी..)
तूम पर हम है अटके यारा
दिल भी मारे झटके हो
क्यूंकि तुम हो हटके
बच के रहना प्यार में
पड जाएँ न तुझको फटके हो
क्यों मेरे पीछे भटके