Aapke Pyaar Mein lyrics
 by Nadeem - Shravan
		
		
आपके प्यार में हम सँवरने लगे
देख के आपको हम निखरने लगे
इस क़दर आप से हम को मोहब्बत हुई
इस क़दर आप से हम को मोहब्बत हुई
टूट के बाज़ुओं में बिखरने लगे
आपके प्यार में हम सँवरने लगे
आप जो इस तरह से तड़पाएँगे
ऐसे आलम में पागल हो जाएँगे
आप जो इस तरह से तड़पाएँगे
ऐसे आलम में पागल हो जाएँगे
वो मिल गया, जिसकी हमें कब से तलाश थी
बेचैन सी इन साँसों में जन्मों की प्यास थी
जिस्म से रूह में हम उतरने लगे
जिस्म से रूह में हम उतरने लगे
इस क़दर आप से हम को मोहब्बत हुई
इस क़दर आप से हम को मोहब्बत हुई
टूट के बाज़ुओं में बिखरने लगे
आपके प्यार में हम सँवरने लगे
रूप की आँच से तन पिघल जाएगा
आग लग जाएगी, मन मचल जाएगा
रूप की आँच से तन पिघल जाएगा
आग लग जाएगी, मन मचल जाएगा
ये लब ज़रा टकराए जो दिलबर के होंठ से
चिंगारियाँ उड़ने लगी शबनम की चोट से
हम सनम, हद से आगे गुज़रने लगे
हम सनम, हद से आगे गुज़रने लगे
इस क़दर आप से हम को मोहब्बत हुई
इस क़दर आप से हम को मोहब्बत हुई
टूट के बाज़ुओं में बिखरने लगे
टूट के बाज़ुओं में बिखरने लगे
आपके प्यार में हम सँवरने लगे