Raaj Karega Maalik lyrics
by Sachin-Jigar
[AKASA & MC SQUARE "Raaj Karega Maalik" के बोल]
[Verse 1: AKASA]
Boot दो पैरों में, Beretta हाथों में pistol
जिधर भी entry ले, बदल दे जगह का माहौल
Boot दो पैरों में, Beretta हाथों में pistol
जिधर भी entry ले, बदल दे जगह का माहौल
के आने से पहले मौत भी दे इसको missed call
Boot दो पैरों में, Beretta हाथों में pistol
[Chorus: AKASA]
सब पे राज करेगा मालिक
हक़ से आज करेगा मालिक
यही एक हुक़ूम का इक्का
बाकी कच्चे, सब नाबालिग
सब पे राज करेगा मालिक
हक़ से आज करेगा मालिक
यही एक हुक़ूम का इक्का
बाकी कच्चे, सब नाबालिग
[Verse 2: MC SQAURE]
रे मेरी चंबल की पुश्त करे कड़ी लोहा लंगड़
जो जमगए ना उठे, धरे पाँव बने अंगद
राखूँ thought बाग़ी और बागिन की संगत
सोच ते बार में थारी जिमे ऐस मंचस
[Refrain: MC SQAURE]
उड़ा दे तीतर मालिक
चला जब heater मालिक
बना दे theatre मालिक
चला जब heater, तड, तड
उड़ा दे तीतर मालिक
चला जब heater मालिक
बना दे theatre मालिक
चला जब heater, तड, तड, तड
[Verse 3: AKASA]
है ये मजबूर नहीं, भले मज़दूर की है औलाद
के इसकी धमनी में बजाय ख़ून के है फौलाद
है ये मजबूर नहीं, भले मज़दूर की है औलाद
के इसकी धमनी में बजाय ख़ून के है फौलाद
जो बुडबक दिखलाना इसे चाहे इसकी औक़ात
उसे दर्शन देगा है इसके अंदर का जल्लाद
[Chorus: AKASA]
सब सरताजों के छूमंतर
सर से ताज करेगा मालिक
यही एक हुक़्म का इक्का
बाकी कच्चे, सब नाबालिग
सब पे राज करेगा मालिक
हक़ से आज करेगा मालिक
यही एक हुक़ूम का इक्का
बाकी कच्चे, सब नाबालिग
[Outro: MC SQAURE]
शहर में होगी री, होगी री
चली तड, तड, तड की लेहेर
शहर में होगी री, होगी री
चली तड, तड, तड की लेहेर
शहर में होगी री, होगी री
चली तड, तड, तड की लेहेर
शहर में होगी री, होगी री
चली तड, तड, तड की लेहेर