Aaoge Tum Kabhi lyrics
 by The Local Train
		
		
[Verse 1]
कहता रहा वो, जाने दे मुझको
बेसब्री है, तेरी कमी है
[Chorus]
आओगे तुम कभी? मेरी जाँ कह रही
गाएगा ये समाँ, गाएगी ये ज़मीं
बदलेगा ये जहाँ, गाएगा आसमाँ
आओगे तुम कभी? मेरी जाँ कह रही
[Verse 2]
सहता रहा वो ना जाने कब से
बेदर्दी है, तेरी कमी है
[Chorus]
आओगे तुम कभी? मेरी जाँ कह रही
गाएगा ये समाँ, गाएगी ये ज़मीं
बदलेगा ये जहाँ, गाएगा आसमाँ
आओगे तुम कभी? मेरी जाँ कह रही
आओगे तुम कभी? मेरी जाँ कह रही
गाएगा ये समाँ, गाएगी ये ज़मीं
बदलेगा ये जहाँ, गाएगा आसमाँ
आओगे तुम कभी? मेरी जाँ कह रही
[Bridge]
सोच लो मुझे, ढूँढ लो मुझे
थाम लो मुझे, रोक लो मुझे
सोच लो मुझे, ढूँढ लो मुझे
थाम लो मुझे, रोक लो मुझे
सोच लो मुझे, थाम लो मुझे, रोक लो मुझे
[Chorus]
आओगे तुम कभी? मेरी जाँ कह रही
गाएगा ये समाँ, गाएगी ये ज़मीं
बदलेगा ये जहाँ, गाएगा आसमाँ
आओगे तुम कभी? मेरी जाँ कह रही