Khoobsurat lyrics

by

Vishal Mishra



[Verse 1]
जो देखे एक बार को, पलट के बार-बार वो
खुदा जाने, क्यों तुझे देखने लगता है
सच बोलूं ईमान से, ख़बर है आसमान से
हैरत में चांद भी तुझको तकता है

[Pre-Chorus]
कि कोई इतना खूबसूरत, कोई इतना खूबसूरत
कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है?
कि कोई इतना खूबसूरत, कोई इतना खूबसूरत
कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है?

[Chorus]
खूबसूरती पर तेरी, खुद को मैंने कुर्बान किया
मुस्कुरा के देखा तूने, दीवाने पर एहसान किया
खूबसूरती पर तेरी, खुद को मैंने कुर्बान किया
मुस्कुरा के देखा तूने, दीवाने पर एहसान किया

[Post-Chorus]
कि कोई इतना खूबसूरत, कोई इतना खूबसूरत
कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है?

[Verse 2]
धूप भी तेरे रूप के, सोने पे कुर्बान हुई है
तेरी रंगत पे खुद, होली की रुत हैरान हुई है
तुझको चलते देखा
तुझको चलते देखा, तब हिरणों ने सीखा चलना
तुझे ही सुनके कोयल को, सुर की पहचान हुई है
[Verse 3]
तुझसे दिल लगाए जो, उर्दू ना भी आए तो
शख्स वो शायरी करने लगता है

[Pre-Chorus]
कि कोई इतना खूबसूरत, कोई इतना खूबसूरत
कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है?
कि कोई इतना खूबसूरत, कोई इतना खूबसूरत
कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है?

[Chorus]
खूबसूरती पर तेरी, खुद को मैंने कुर्बान किया
मुस्कुरा के देखा तूने, दीवाने पर एहसान किया
खूबसूरती पर तेरी, खुद को मैंने कुर्बान किया
मुस्कुरा के देखा तूने, दीवाने पर एहसान किया

[Post-Chorus]
कि कोई इतना खूबसूरत, कोई इतना खूबसूरत...
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net