Mila Tujhe lyrics
by Vishal Mishra
[Vishal Mishra & Prateeksha Srivastava "Mila Tujhe" के बोल]
[Verse 1: Vishal Mishra]
मिला तुझे तो ये लगा
क्यों ना तुझे पहले मिला
मिला तुझे तो ये लगा
क्यों ना तुझे पहले मिला
[Refrain: Vishal Mishra]
वैसे ज़्यादा नहीं है पहचान तुझसे
लगे फिर भी क्यों सब है आसान तुझसे
वैसे तो हम अजनबी, ऐसा कभी लगा नहीं
कभी तू भी बता मिल के मुझे तुझे क्या लगा
[Chorus: Vishal Mishra & Prateeksha Srivastava]
थोड़ी-थोड़ी हलचल है तुझसे
थोड़ा-थोड़ा तुझसे सुकूं
थोड़ी-थोड़ी हलचल है तुझसे
थोड़ा-थोड़ा तुझसे सुकूं
[Post-Chorus: Prateeksha Srivastava]
मिली तुझे तो ये लगा
क्यों ना मुझे पहले मिला
मिली तुझे तो ये लगा
क्यों ना मुझे पहले मिला
[Verse 2: Vishal Mishra, Prateeksha Srivastava, Both]
तू पास है तो, तू साथ है तो
बस तेरा होना है काफ़ी अभी
मिलते रहो तुम, कुछ ना कहो तुम
बस तेरा मिलना ही काफ़ी है
साथ तेरा जादू सा है
जादू सी हैं संग तेरे चुप्पियाँ
हैं बेसब़र थोड़े से मगर
रहने भी दे ना ज़रा अनकहा
[Chorus: Vishal Mishra & Prateeksha Srivastava]
थोड़ी-थोड़ी हलचल है तुझसे
थोड़ा-थोड़ा तुझसे सुकूं
थोड़ी-थोड़ी हलचल है तुझसे
थोड़ा-थोड़ा तुझसे सुकूं
[Outro: Vishal Mishra]
मिला तुझे तो ये लगा
क्यों ना तुझे पहले मिला
क्यों ना तुझे पहले मिला
Hm-mm, mm-mm-hm