Tu Meri Dhadak Hai lyrics
by Vishal Mishra
[Vishal Mishra "Tu Meri Dhadak Hai" के बोल]
[Verse 1]
फ़िर कभी मिलेंगे तुमसे हम
ज़िंदगी जिएँगे फिर से हम
फिरसे वो बारिश बरस जाएगी
तुमसे कुछ कहेंगे फिर से हम
[Pre-Chorus]
जो भी कुछ रह गया हो यहाँ पे मेरा
खुशबूओं में बदल जाएगा
[Chorus]
हमारी तुम्हारी कहानी यहाँ तक
अभी अलविदा चाहिए
जो फिर से तुम्हारा बना दे हमें वो
पुरानी तड़प चाहिए
सफ़र इस जहाँ का ख़त्म हो चुका है
बस एक धड़क चाहिए
हमारी तुम्हारी कहानी यहाँ तक
अभी अलविदा चाहिए
सफ़र इस जहाँ का ख़त्म हो चुका है
बस एक धड़क चाहिए
बस एक धड़क चाहिए
बस एक धड़क चाहिए
[Instrumental Break]
[Verse 2]
मेरी नदियाँ, तेरा सागर, दोनों कभी तो मिलेंगे
जितना गहरा जाएँगे हम, उतने ही मोती मिलेंगे
रह गई कसर अगर कोई भी यहाँ
अगले जनम फिर मिलेंगे
फ़र्क न हो कोई तुम में, हम में जहाँ
ऐसी जगह ढूँढ लेंगे
[Pre-Chorus]
रौशनी से तेरी जगमगाता था जो
ख़्वाबों का वो शहर सो गया
[Chorus]
हमारी तुम्हारी कहानी यहाँ तक
अभी अलविदा चाहिए
जो फिर से तुम्हारा बना दे हमें वो
पुरानी तड़प चाहिए
सफ़र इस जहाँ का ख़त्म हो चुका है
बस एक धड़क चाहिए
हमारी तुम्हारी कहानी यहाँ तक
अभी अलविदा चाहिए
सफ़र इस जहाँ का ख़त्म हो चुका है
बस एक धड़क चाहिए
बस एक धड़क चाहिए
हाँ, एक धड़क चाहिए
[Outro]
ये कैसी तड़प है
ये कैसी तड़प है
तू मेरी धड़क है
तू मेरी धड़क है