Bakaiti lyrics

by

Benny Dayal



धत तेरी, तेरी ज़माना
हमको ठेंगा फिकर
अपना भेजा है तमंचा
दिल है प्रेशर कुकर
हो, धत तेरी, तेरी ज़माना...
दिल की करेंगे, नक्को डरेंगे
दिल की करेंगे नक्को डरेंगे
दुनिया को दिखा दें आ ज़रा
बकैती, बकैती
बकैती, बकैती...
अर्र धत तेरी, तेरी ज़माना...

हम तो दीवार वाले बच्चन के फैन हैं
इस इलाके के एंग्री यंग मैन हैं
आया गुस्सा झट से कॉलर पकड़ लिया
अपने कल्चर में प्लीज़ कहने पे बैन है
जिनको ज़रूरी, है जी हज़ूरी
जिनको ज़रूरी है जी हज़ूरी
उनपे आज़मायें आ ज़रा
बकैती, बकैती...

नौकरी की तलाश में भागते नहीं
मिल गई तो क़ुबूल है माँगते नहीं
हो आने वाली सुबह क्या लेके आएगी
रात भर इंतज़ार में जागते नहीं
बेरोज़गारी, ने जेब मारी
बेरोज़गारी ने जेब मारी
बदले में हमारा पैंतरा
बकैती, बकैती...
धत तेरी, तेरी ज़माना
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net