Aanewala Pal Janewala Hai lyrics

by

Kishore Kumar


[Chorus]
आनेवाला पल जानेवाला है
आनेवाला पल जानेवाला है
हो सके तो इस में ज़िंदगी बिता दो
पल जो ये जानेवाला है

हो, आनेवाला पल जानेवाला है
हो सके तो इस में ज़िंदगी बिता दो
पल जो ये जानेवाला है

[Verse 1]
एक बार यूँ मिली मासूम सी कली
एक बार यूँ मिली मासूम सी कली
हो, खिलते हुए कहा, खुशबाश मैं चली
देखा तो यहीं है, ढूँढा तो नहीं है
पल जो ये जानेवाला है

[Chorus]
हो, आनेवाला पल जानेवाला है
हो सके तो इस में ज़िंदगी बिता दो
पल जो ये जानेवाला है

[Verse 2]
एक बार वक़्त से लम्हा गिरा कहीं
एक बार वक़्त से लम्हा गिरा कहीं
वहाँ दास्ताँ मिली, लम्हा कहीं नहीं
थोड़ा सा हँसा के, थोड़ा सा रुला के
पल ये भी जानेवाला है
[Chorus]
हो, आनेवाला पल जानेवाला है
हो सके तो इस में ज़िंदगी बिता दो
पल जो ये जानेवाला है
हो, आनेवाला पल जानेवाला है
आनेवाला पल जानेवाला है
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net