Jaane Do lyrics

by

Karun (IND)


जाने दो बातें
जाने दो रातें
कल के ये वादे
टूटे इरादे
अनकही सी बातें
अनकही मुलाकाते
जाने दो
जाने दो बातें
जाने दो रातें
कल के ये वादे
टूटे इरादे
अनकही सी बातें
अनकही मुलाकाते
जाने दो

जाने दिया था ना आने दिया ना है
तू ज़रा गौर कर तूने ये किया क्या है
तेरे इश्स चेहरे पर ये आँसू मैं देखु ना
और जाना तूने उससे दिल अपना दिया हुआ है
तेरे इन्न लफ़ज़ो का मैं आशिक़ सा होने लगा
गुम सूम सा हस्ता रहता है बातों में खोने लगा
तेरी तस्वीरों को मैं दिल से संजोने लगा
भ्रम मेरा ऐसा तोड़ा रातों को रोने लगा
अनकही सी बातें
अनकही मुलाकाते
जाने दो बातें
जाने दो रातें
कल के ये वादे
टूटे इरादे

जाने दो बातें
जाने दो रातें
कल के ये वादे
टूटे इरादे
अनकही सी बातें
अनकही मुलाकाते
जाने दो
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net