Tumhe Dillagi lyrics

by

Nusrat Fateh Ali Khan



[Jubin Nautiyal "Tumhe Dillagi" के बोल]

[Verse 1]
ये इश्क़ नहीं आसान, बस इतना समझ लेना
ये आग नहीं बुझनी, लग जाए जो एक बारी
करवट में सुबह होए, वो आँख ना फिर सोए
सुने यार की आहट पे, जग जाए जो एक बारी

[Pre-Chorus]
मेरा जीना और मरना तुम्हारे लिए है
मेरे इश्क़ को आज़मा कर तो देखो

[Chorus]
तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
मोहब्बत की राहों मे आ कर तो देखो
तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
मोहब्बत की राहों मे आ कर तो देखो
तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
कभी साथ शामें बिता कर तो देखो
चले आएंगे हम हवाओं पे चलके
चले आएंगे हम हवाओं पे चलके
कभी प्यार से तुम बुला कर तो देखो
मोहब्बत की राहों मे आ कर तो देखो

[Verse 2]
तुम्हारा ये चेहरा जो आँखों में ठहरा
किनारा मिला है ज़िंदगी को
वफ़ादार आँखे कहाँ देखती है
कहाँ देखती है और किसी को
[Pre-Chorus]
हम तो तुम्हारे लबों के लिए ही बने हैं
ज़रा तुम हमें गुन-गुना कर तो देखो

[Chorus]
के सौ बार तुम पे हम मर मिटेंगे
के सौ बार तुम पे हम मर मिटेंगे
ज़रा एक दफ़ा मुस्कुरा कर तो देखो
मोहब्बत की राहों मे आ कर तो देखो

[Bridge]
हमेशा दिल के करीब रहना, करीब रहना तुम
हा, हमेशा दिल के करीब रहना, करीब रहना तुम
"मैं जा रही हूँ" कभी ना कहना, कभी ना कहना तुम
जहाँ भी देखे, तुम्ही को देखे, कभी ना होना गुम

[Pre-Chorus]
जाना, उसी पल चले जाएंगे जान से हम
कभी हमसे नज़रे चुरा कर तो देखो

[Chorus]
तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
मोहब्बत की राहों मे आ कर तो देखो
मोहब्बत की राहों मे आ कर तो देखो
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net