Saiyaara Reprise - Female lyrics
by Faheem Abdullah
[Shreya Ghoshal "Saiyaara Reprise - Female" के बोल]
[Intro]
हम्म-म्म-म्म, हम्म-म्म-म्म
आ-आ-आ, आ-आ-आ
[Verse]
मैं तेरे कल में हूं, आज में हूं
मैं तेरी साँसों के साज़ में हूं
आँखें झुका के सुनले मुझे तू
मैं तेरे दिल की आवाज़ में हूँ
तू हौसला है, तू है इरादा
आधी मैं तुझमें, मुझमें तू आधा
टूटू ना मैं भी, टूटे ना तू भी
मैं तेरा सपना, तू मेरा वादा
[Pre-Chorus]
हाए, मैं मर ही जाऊं जो तुझको ना पाऊं
बातों में तेरी मैं रातें बिताऊं
होठों पे लम्हा-लम्हा है नाम तेरा, हाए
तुझको ही गाऊं मैं, तुझको पुकारूं
[Chorus]
सैंयारा, तू तो बदला नहीं है
मौसम ज़रा सा रूठा हुआ है
सैंयारा, तू तो बदला नहीं है
मौसम ज़रा सा रूठा हुआ है
[Outro]
सैंयारा
सैंयारा
सैंयारा
आ-आ-आ, आ-आ-आ