Noorie lyrics
by NAALAYAK
[NAALAYAK "Noorie" के बोल]
[Intro]
फ़िक्र को क़रीब से दिखा
अक़ीदा जो दिल का तेरे जहाँ है
उज़्र को क़बूल तू करा
तबस्सुम नूरी तेरा जहाँ है
[Chorus]
आँसू तेरे गिरते रहें जो
इत्र बनके महकें सभी वो
आँसू तेरे गिरते रहें जो
इत्र बनके महकें सभी वो
जहान से परे, सकून के तले
[Post-Chorus]
Woah, woah-oh, oh, oh-oh
Woah, woah-oh, oh, oh-oh
[Verse]
ऐ ख़ुदा, सुन ज़रा फ़रयाद मेरी तू
क़बूल कर ज़रा, देदे दिल को तू मेरे सुकूँ
ऐ ख़ुदा, सुन ज़रा फ़रयाद मेरी तू
क़बूल कर ज़रा, देदे दिल को तू मेरे सुकूँ
[Bridge]
जल चुका है यह जहान, तेरी ना हो इल्तिजा
है किस बिना का इंतज़ार? ग़फ़लतों का यह मिजाज़
दायरों का यह जहान, कायरों की वो मिसाल
क्यों यह ग़ुरूर? हो ज़रा उस ख़ुदा से तू रूबरू
Woah, woah-oh, oh, oh-oh
Woah, woah-oh, oh, oh-oh
[Guitar Solo/Instrumental Interlude]
[Outro]
आँसू तेरे गिरते रहें जो
इत्र बनके महकें सभी वो