Suno Gajar Kya Gaaye lyrics
by Geeta Dutt
सुनो गजर क्या गाए, समय गुज़रता जाए
ओ रे जीने वाले, ओ रे भोले-भाले
सोना ना, खोना ना
सुनो गजर क्या गाए, समय गुज़रता जाए
गिने-चुने पल हैं तेरे जीवन के
धूम मचा ले अभी दिन हैं मिलन के
गिने-चुने पल हैं तेरे जीवन के
धूम मचा ले अभी दिन हैं मिलन के
ओ रे जीने वाले, ओ रे भोले-भाले
सोना ना, खोना ना
सुनो गजर क्या गाए, समय गुज़रता जाए
ओ रे जीने वाले ओ रे भोले-भाले
सोना ना, खोना ना
हुस्न भी फ़ानी और इश्क़ भी फ़ानी है
हँस के बिता ले दो घड़ी की जवानी है
हुस्न भी फ़ानी और इश्क़ भी फ़ानी है
हँस के बिता ले दो घड़ी की जवानी है
ओ रे जीने वाले, ओ रे भोले-भाले
सोना ना, खोना ना
सुनो गजर क्या गाए, समय गुज़रता जाए
ओ रे जीने वाले, ओ रे भोले-भाले
सोना ना, खोना ना
बिछड़ा ज़माना कभी हाथ ना आएगा
दोष ना देना मुझे फिर पछताएगा
बिछड़ा ज़माना कभी हाथ ना आएगा
दोष ना देना मुझे फिर पछताएगा
ओ रे जीने वाले, ओ रे भोले-भाले
सोना ना, खोना ना
सुनो गजर क्या गाए, समय गुज़रता जाए
सुनो गजर क्या गाए
सोना ना
समय गुज़रता जाए
खोना ना