Jhuki Jhuki Si Nazar lyrics

by

Jagjit Singh


झुकी-झुकी सी नज़र बेक़रार है कि नहीं?
झुकी-झुकी सी नज़र बेक़रार है कि नहीं?
दबा-दबा सा सही, दिल में प्यार है कि नहीं?
झुकी-झुकी सी नज़र

तू अपने दिल की जवाँ धड़कनों को गिन के बता
तू अपने दिल की जवाँ धड़कनों को गिन के बता
मेरी तरह तेरा दिल बेक़रार है कि नहीं?

दबा-दबा सा सही, दिल में प्यार है कि नहीं?
झुकी-झुकी सी नज़र

वो पलकें जिसमें मोहब्बत जवान होती है
वो पलकें जिसमें मोहब्बत जवान होती है
उसी एक पल का तुझे इंतज़ार है कि नहीं?

दबा-दबा सा सही, दिल में प्यार है कि नहीं?
झुकी-झुकी सी नज़र

तेरी उम्मीद पे ठुकरा रहा हूँ दुनिया को
तेरी उम्मीद पे ठुकरा रहा हूँ दुनिया को
तुझे भी अपने पे ये ऐतबार है कि नहीं?

दबा-दबा सा सही, दिल में प्यार है कि नहीं?
झुकी-झुकी सी नज़र
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net