Dhun lyrics

by

Mithoon



[Arijit Singh "Dhun" के बोल]

[Intro]
Mm-mm
Hm-mm, ओ-ओ
ओ-ओ-ओ-ओ
ओ-ओ-ओ-ओ, ओ-ओ

[Verse 1]
शोहरतें तो नहीं हैं मिली
ना रईस हूं मैं बड़ा
जेब में है नहीं कुछ मगर
आस है जो वो सुन ले ज़रा

[Chorus]
तेरे इस दिल को चुराने के लिए
है यही एक धुन
सनम को अपना बनाने के लिए
है यही एक धुन
है यही एक धुन

[Post-Chorus]
हो-ओ, आ-ओ-ओ
न-ने-एं-एं
ओ-ओ, n-n-n-na-n-na
हो-ओ-ओ-ओ-ओ
हो-ओ-ओ-ओ
हो-ओ-ओ-ओ, हो-हो
[Verse 2]
जब भी बरसात आए, पलकों में ढांक लूंगा
ना कमी कोई खलेगी, तुझे इतना प्यार दूंगा
चांद-तारे ले आऊं, है ये तो मुमकिन नहीं
पर वादा है ये कसम से, तेरे साथ मैं रहूंगा
तेरे साथ मैं रहूंगा

[Refrain]
ये मैं दावा नहीं कर रहा
कोई ताज-महल है मेरा
नाम की चंद दीवारें हैं
जिनको ही घर मैं कहता रहा

[Chorus]
तेरे इस घर को सजाने के लिए
है यही एक धुन
सनम को अपना बनाने के लिए
है यही एक धुन
है यही एक धुन

[Post-Chorus]
हो-ओ-ओ-ओ-ओ
हो-ओ-ओ-ओ
एक धुन
हो-ओ-ओ-ओ-ओ
हो-ओ-ओ-ओ
एक धुन
[Outro]
तेरे इस दिल को चुराने के लिए
है यही एक धुन
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net