Mujhe Chaand Pe Le Chalo lyrics
 by Sunidhi Chauhan
		
		
मुझे चाँद पे ले चलो
तारे दिखा दो मुझे
है रात भर का सफ़र ये
कल को ना मिला मुझे
मुझे चाँद पे ले चलो
तारे दिखा दो मुझे
शम्मा सी मैं जल रही हूँ
आओ बुझा दो मुझे
मुझे चाँद पे ले चलो
माना अभी बहकी हूँ
चाहत में मैं महकी हूँ
मैखाना पैमाना मैं
पीने से डरता है क्यूँ
ना तू शरीफों सा है
ना मैं शरीफों सी हूँ
तेरे मेरे दरमियाँ
हैं फासले बोल क्यूँ
मुझे चाँद पे ले चलो
तारे दिखा दो मुझे
है रात भर का सफ़र ये
कल को ना मिला मुझे
मुझे चाँद पे ले चलो
तारे दिखा दो मुझे
शम्मा सी मैं जल रही हूँ
आओ बुझा दो मुझे