Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga lyrics
 by Harshdeep Kaur
		
		
[Intro]
अखियाँ दे खोल, रह जाणे दे
कहना है जो, कह जाणे दे
[Verse 1]
तेरे ख़यालों, में
बीते ये रातें
दिल मेरा मांगे एक ही दुआ
तू सामने हो, और
करूँ मैं बातें
लम्हा रहे यूँ ठहरा हुआ
पहले तो, कभी यूँ
मुझको ना ऐसा कुछ हुआ
दीवानी, लहरों को
जैसे साहिल मिला
[Chorus]
ओ, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा
[Verse 2]
ओ मेरे सोणेया वे, छड्ड सारी गलियां मैं
नाल तेरे तुर चलेया मैं
ले चल मुझको दुनिया से तू दूर
चोरी-चोरी जद तैनू तकेया मैं
खुद को संभाल ना सकेया मैं
चढ़ गया सजना तेरा ये फ़ितूर
[Bridge]
रंग जाणी रे, मर जाणी रा
कहनी जो थी, कह दे वो बात
रंग जाणी रे
[Outro]
हो, एक  लड़की को देखा तो