Naina Lade lyrics

by

Divya Kumar



दिल की बाते कही है
उसने पलके झुका के
इक नजर उसने देखा
हमको जोह मुस्कुराके
हम जहान थे वही पर
खडे रेह गये

उनसे नैना लडे के लडे रेह गये
नैना लडे के लडे रेह गये
नैना लडे के लडे रेह गये
नैना लडे के लडे रेह गये

नैना लडे के लडे रेह गये
नैना लडे के लडे रेह गये
नैना लडे के लडे रेह गये
नैना लडे के लडे रेह गये

जन्नत मै शायद ना हो
कोई हूर उस हसीन की तरह
देखा नही चेहेरे नूर
उस हसीन का तरह

इश्क की वो इब्तेदा है
हुसन की वो इन्तेहा है
बा खुदा बा खुदा
क्यू बताऊ अचानक क्या हुआ मुझे
मुस्कुरा के ज बसे उसने देखा मुझे
तीर नजरो के दिल मै गड्डे रेह गये
उनसे नैना लडे के लडे रेह गये
नैना लडे के लडे रेह गये
नैना लडे के लडे रेह गये
नैना लडे के लडे रेह गये

नैना लडे के लडे रेह गये
नैना लडे के लडे रेह गये
नैना लडे के लडे रेह गये
नैना लडे के लडे रेह गये

चश्मे करम के जिये
सरकार हमारी तरफ
देखो इधर भी इक बार
ए यार हमारी तरफ

है असर ये इक नजर का
रोग हमे उमर भर का
ले लिया ले लिया

दिल की बाते कही है
उसने पलके झुका के
इक नजर उसने देखा
हमको जो मुस्कुराके
हम जहान थे वही पर
झडे रेह गये
उनसे नैना लडे के लडे रेह गये
नैना लडे के लडे रेह गये
नैना लडे के लडे रेह गये
नैना लडे के लडे रेह गये

नैना लडे के लडे रेह गये
नैना लडे के लडे रेह गये
नैना लडे के लडे रेह गये
नैना लडे के लडे रेह गये
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net