Kasme Wade Pyar Wafa lyrics

by

Kalyanji–Anandji



कसमें, वादे, प्यार, वफ़ा
सब बाते हैं, बातों का क्या
कसमें, वादे, प्यार, वफ़ा
सब बाते हैं, बातों का क्या

कोई किसी का नहीं
ये झूठे नाते हैं, नातों का क्या
कसमें, वादे, प्यार, वफ़ा
सब बाते हैं, बातों का क्या

होगा मसीहा
होगा मसीहा सामने तेरे
फिर भी ना तू बच पाएगा

तेरा अपना
तेरा अपना खून ही आखिर
तुझको आग लगाएगा

आसमान के
आसमान के उड़ने वाले
मिट्टी में मिल जाएगा

कसमें, वादे, प्यार, वफ़ा
सब बाते हैं, बातों का क्या

सुख में तेरे
सुख में तेरे साथ चलेंगे
दुख में सब मुख मोड़ेंगे
दुनिया वाले
दुनिया वाले तेरे बनकर
तेरा ही दिल तोड़ेंगे

देते हैं
देते हैं भगवान को धोखा
इंसाँ को क्या छोड़ेंगे

कसमें, वादे, प्यार, वफ़ा
सब बाते हैं, बातों का क्या
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net