Tu Hain Toh Main Hoon lyrics
by Tanishk Bagchi
[Arijit Singh & Afsana Khan "Tu Hain Toh Main Hoon" के बोल]
[Verse 1: Arijit Singh]
सुबह-सुबह, सुबह-सुबह तेरी यादें
सुबह-सुबह, सुबह-सुबह दिन बना दे
तू मेरी खिड़कियों पे बिखरे दिन बन के
तू मुझपे धूप सा है गिरता छन-छन के, छन-छन के
[Pre-Chorus: Arijit Singh]
तू इश्क़ है तो मैं बाहों में हूँ
बाहों में हूँ तो पनाहों में हूँ
काजल हूँ तो मैं निगाहों में हूँ
तू है तो मैं हूँ
[Chorus: Arijit Singh]
क़समें-वादे क्यों? तू है तो मैं हूँ
बस मैं तेरा हूँ, तू है तो मैं हूँ
सीने पे लिख लूँ, तू है तो मैं हूँ
तू है तो मैं हूँ
[Instrumental Break]
[Verse 2: Arijit Singh]
एक मुट्ठी ख़्वाहिशों की तेरे आगे खोल के
ज़िंदगी भर चुप रहूँगा बातें दिल की बोल के
ना तेरे साए पे भी आए कोई आंच, दुआ माँगूं
मैं सदक़े में तेरे अपनी ख़ुशी दे दूँगा तोल के
[Refrain: Arijit Singh]
सुबह-सुबह, सुबह-सुबह तेरी यादें
सुबह-सुबह, सुबह-सुबह दिन बना दे
मैं तेरा शौक़ हूँ, आ, पूरा कर मुझको
दोबारा फिर कहूँ, आ, पूरा कर मुझको, हक़ तुझको
[Pre-Chorus: Arijit Singh]
तू रंग, मैं तेरी पहचान हूँ
पहचान हूँ, मैं तेरी जान हूँ
मैं कोई तेरा ही अरमान हूँ
तू है तो मैं हूँ
[Chorus: Arijit Singh]
रस्मों को भूलूँ, तू है तो मैं हूँ
मैं तुझ में जी लूँ, तू है तो मैं हूँ
सीने पे लिख लूँ, तू है तो मैं हूँ
तू है तो मैं हूँ
[Outro: Afsana Khan]
झूठे जुदाइयाँ, झूठे बिछोड़े
याद किसी का हाथ ना छोड़े
याद कहे ये हम से अक्सर
तू है तो मैं हूँ, तो मैं हूँ
तू है तो मैं हूँ, आ, मैं हूँ
तू है तो मैं हूँ
तू है तो मैं, ओ, मैं हूँ
तू है तो मैं हूँ