Ishq Bukhaar lyrics

by

Tanishk Bagchi



[Shreya Ghoshal & B. Praak "Ishq Bukhaar" के बोल]

[Intro: Shreya Ghoshal]
आए हो तो जाओ ना दिल जला के
पानी-पानी कर दी नज़र मिला के

[Chorus: Shreya Ghoshal & B. Praak]
आए हो तो जाओ ना दिल जला के
पानी-पानी कर दी नज़र मिला के
धीरे-धीरे से उतरेगा, मेरे यार
ये इश्क़ का बुखार
आया हूँ मैं आग यहाँ जलाने
पानी-पानी करके तुझे भिगाने
धीरे-धीरे से सब दूंगा मैं उतार
ये इश्क़ का बुखार

[Verse 1: Shreya Ghoshal]
मीठी मीठी बातें करना
बातों में ही रातें करना
रातों में मुलाक़ातें करना
करते रहना आना जाना, आना जाना

[Verse 2: Shreya Ghoshal]
जी जान लुटा दूंगी आज तुझपे क़सम से
क्यों लाल हो रहा है मोहब्बत में शर्म से
मैं काम तेरे आऊँ है ये दिल में चाहतें
खिल जाएगा ये हुस्न मेरा तेरे करम से
[Chorus: Shreya Ghoshal]
आए हो तो जाओ ना दिल जला के
पानी-पानी कर दी नज़र मिला के
धीरे-धीरे से उतरेगा, मेरे यार
ये इश्क़ का बुखार

[Bridge: B. Praak]
हमने महकी तो लगी तू
बड़ी लागत से बनी है
तेरी क्या बात, हसीना
बड़ी फुर्सत से बनी है
बग़ावत क्यों ना करेगा
बताओ इश्क़ हमारा
चढ़ा है आसमाँ पे
आसमाँ पे इश्क़ का पारा

[Chorus: B. Praak & Shreya Ghoshal]
आया हूँ मैं आग यहाँ जलाने
पानी-पानी करके तुझे भिगाने
धीरे-धीरे से सब दूंगा मैं उतार
ये इश्क़ का बुखार
आए हो तो जाओ ना दिल जला के
पानी-पानी कर दी नज़र मिला के
धीरे-धीरे से उतरेगा, मेरे यार
ये इश्क़ का बुखार
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net