Yaar Bichhda lyrics

by

Tanishk Bagchi



[Afsana Khan "Yaar Bichhda" के बोल]

[Intro]
ਕਿਸੇ ਦਾ ਯਾਰ ਪਰਦੇਸ ਨਾ ਜਾਵੇ
ਪਤਾ ਲਗ ਜਏ ਵਿਛੋੜਾ ਕੀ ਐ

[Chorus]
ਲੱਗਦਾ ਨਾ ਦਿੱਲ ਮਰਜਾਣਾ
ਲੱਗਦਾ ਨਾ ਦਿੱਲ ਮਰਜਾਣਾ
मेरा यार जो मुझसे बिछड़ा
ओ, दिलदार जो मुझसे बिछड़ा
दर्दों में डुब्ब-डुब्ब जाणा
दर्दों में डुब्ब-डुब्ब जाणा
मेरा यार जो मुझसे बिछड़ा
किरदार जो मुझसे बिछड़ा

[Verse 1]
कहीं ज़ख्म लगा है गहरा
कहीं अश्क लबों पे ठहरा
नहीं मेरी नज़र से हटता
वही पाक गुलाबी चेहरा

[Chorus]
उलझा है ताणा-बाणा
हाँ, उलझा है ताना-बाना
मेरा यार जो मुझसे बिछड़ा
दिलदार जो मुझसे बिछड़ा
[Non-Lyrical Vocals]

[Verse 2]
रब जाणे दुख यह कट नहीं सकते
आँसू का नमक भी चट नहीं सकते
खंजर सीने बिरहा का लगा
हो, गुज़रे दिनों से भी कट नहीं सकते
हम हैं अकेले, ये रट नहीं सकते
सबको ही खुशियाँ देती हैं दगा

[Refrain]
कैसे दिल को समझाएँ
ये बात समझ ना पाएँ
अपनी यादों से कह दे
ना रोग ये बनती जाएँ

[Chorus]
इनसे ना दिल बहलाना
हाँ, इनसे ना दिल बहलाना
मेरा यार जो मुझसे बिछड़ा
हक़दार जो मुझसे बिछड़ा

[Verse 3]
उसकी जुदाई मेरी जान ही ना ले ले
उसके बिना हैं फीके दुनिया के मेले
वो पास था तो मुझको उसकी फ़िकर थी
वो दूर है तो राहें सूनी, हम अकेले
[Chorus]
चलती नबज़ रुक जाणी
हाँ, चलती नबज़ रुक जाणी
मेरा यार जो मुझसे बिछड़ा
दिलदार जो मुझसे बिछड़ा

[Outro]
ਕਿਸੇ ਦਾ ਯਾਰ, ਓ, ਪਰਦੇਸ ਨਾ ਜਾਵੇ
ਪਤਾ ਲਗ ਜਏ ਵਿਛੋੜਾ ਕੀ ਐ
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net