Bade Din Huye lyrics

by

Armaan Malik



[Armaan Malik "Bade Din Huye" के बोल]

[Verse 1]
ज़िंदगी तू ठहर जा, साँस लेने दे मुझको
बस अभी तो मोहब्बत है हुई
ख़्वाब जो देखता था, जिसको मैं ढूँढ़ता था
वो मेरी अब हक़ीक़त बन गई

[Pre-Chorus]
अभी ग़ौर से उसे देख पाया नहीं
कहना था जो, उसे कह भी पाया नहीं

[Chorus]
किसी और पे कभी इस तरह
मेरा दिल ये आया नहीं
बड़े दिन हुए, कुछ इस तरह
मैं मुस्कुराया नहीं
किसी और पे कभी इस तरह
मेरा दिल ये आया नहीं
बड़े दिन हुए कुछ इस तरह
मैं मुस्कुराया नहीं

[Instrumental Break]

[Verse 2]
देखते ही तुम्हें जीने जगता हूँ मैं
आ-आ, आ-आ, आ-आ-आ-आ
देखते ही तुम्हें जीने लगता हूँ मैं
ख़ुद से ज़्यादा फ़िकर तेरी करने लगता हूँ मैं
[Pre-Chorus]
मेरे ख़ुदा करूँ तेरा मैं शुक्रिया
तूने वो दिया जो मैं सोच पाया नहीं

[Chorus]
इतना सुकूँ लाया है तू
पहले क्यों आया नहीं
बड़े दिन हुए कुछ इस तरह
मैं मुस्कुराया नहीं
किसी और पे कभी इस तरह
मेरा दिल ये आया नहीं
बड़े दिन हुए कुछ इस तरह
मैं मुस्कुराया नहीं

[Bridge]
ज़िंदगी तू यहाँ से मुड़ के पीछे ना जाना
मुझको मंज़िल मेरी है मिल गई
तुझको पहले से बेहतर, मैं समझने लगा हूँ
जब से वो मेरी दुनिया बन गई
ओ, इसे रख लूँ मैं सबसे छुपा कर कहीं
किसी और के बारे में सोचूँ नहीं

[Chorus]
इतना यक़ीं किसी और पे
मेरे दिल को आया नहीं
बड़े दिन हुए कुछ इस तरह
मैं मुस्कुराया नहीं
किसी और पे कभी इस तरह
मेरा दिल ये आया नहीं
बड़े दिन हुए कुछ इस तरह
मैं मुस्कुराया नहीं
[Outro]
ओ-ओ-ओ-ओ
ओ-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ
ओ, ओ-ओ-ओ-ओ
ओ-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ, ओ-ओ
ओ-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ-ओ
ओ, ओ-ओ-ओ, आ-आ-आ-आ-आ
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net