Mere Sapnon Ki Rani lyrics

by

Genius Romanizations


मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू?
आयी रुत मस्तानी, कब आएगी तू?
बीती जाए ज़िंदगानी कब आएगी तू?
चली आ, तू चली आ

मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू?
आयी रुत मस्तानी, कब आएगी तू?
बीती जाए ज़िंदगानी कब आएगी तू?
चली आ, आ तू चली, आ

प्यार की गलियाँ, बागों की कलियाँ
सब रंग रलियाँ पूछ रही हैं
प्यार की गलियाँ, बागों की कलियाँ
सब रंग रलियाँ पूछ रही हैं

"गीत पनघट पे किस दिन गाएगी तू?"
मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू?
आयी रुत मस्तानी, कब आएगी तू?
बीती जाए ज़िंदगानी कब आएगी तू?
चली आ, तू चली आ

फूल सी खिल के, पास आ दिल के
दूर से मिल के चैन ना आए
फूल सी खिल के, पास आ दिल के
दूर से मिल के चैन ना आए
और कब तक मुझे तड़पाएगी तू?
मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू?
आयी रुत मस्तानी, कब आएगी तू?
बीती जाए ज़िंदगानी कब आएगी तू?
चली आ, तू चली आ

क्या है भरोसा आशिक़ दिल का
और किसी पे ये आ जाए
क्या है भरोसा आशिक़ दिल का
और किसी पे ये आ जाए

आ गया तो बहुत पछताएगी तू?
मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू?
आयी रुत मस्तानी, कब आएगी तू?
बीती जाए ज़िंदगानी कब आएगी तू?
चली आ, तू चली आ

मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू?
आयी रुत मस्तानी, कब आएगी तू?
बीती जाए ज़िंदगानी कब आएगी तू?
चली आ, आ तू चली, आ
चली आ, तू चली आ
चली आ, आ तू चली, आ
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net