Kishore Kumar - Chhu Kar Mere Manko (Devanagari) lyrics

by

Genius Romanizations


छुकर मेरे मन को
किया तूने क्या इशारा
छुकर मेरे मन को
किया तूने क्या इशारा

बदला ये मौसम
लगे प्यारा जग सारा
छुकर मेरे मन को
किया तूने क्या इशारा
बदला ये मौसम
लगे प्यारा जग सारा

छुकर मेरे मन को
किया तूने क्या इशारा

तू जो कहे जीवन भर
तेरे लिए मैं गाऊँ
तेरे लिए मैं गाऊँ
गीत तेरे बोलों पे
लिखता चला जाऊँ
लिखता चला जाऊँ

मेरे गीतों में
तुझे ढूंढे जग सारा
छुकर मेरे मन को
किया तूने क्या इशारा
बदला ये मौसम
लगे प्यारा जग सारा
छुकर मेरे मन को
किया तूने क्या इशारा

आजा तेरा आँचल ये
प्यार से मैं भर दूँ
प्यार से मैं भर दूँ
खुशियाँ जहाँ भर की
तुझको नज़र कर दूँ
तुझको नज़र कर दूँ

तू ही मेरा जीवन
तू ही जीने का सहारा
छुकर मेरे मन को
किया तूने क्या इशारा
बदला ये मौसम
लगे प्यारा जग सारा

छुकर मेरे मन को
किया तूने क्या इशारा
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net