Yaad Karke lyrics

by

Genius Romanizations


याद करके
याद  करके

इतना  बताना ये सच है क्या
तेरी ज़िन्दगी में कोई और आगया
इतना बताना ऐसा था क्या
जो  मैं ना कर पाया उसने कर दिया

ओ  अब मैं ढून्ढ रहा हूँ तुझको गलियों में
मेरी जान तेरे बिना मैं अधूरा
तू  मेरी और मैं तेरा जब ये कहा था
आ भी जा तेरे बिना ना जी सकूँगा

याद करके अब बस रोऊँ तुझे
याद करके अब बस रोऊँ तुझे
ओ  यादें तेरी सारी रात सोने ना दे
याद करके अब बस रोऊँ तुझे
याद करके अब बस रोऊँ तुझे

ओ सनम मैंने खायी थी कसम तुझे
दूंगा इतना प्यार हरदम तुझे
अब जो कोई और दे रहा
मुझे पता है तुझे कम लगता हूँ मैं
पर अभी तेरे दिल में बसा हूँ मैं
सुन ले अपने दिल की ज़रा
ओ अब मैं ढूँढ रहा हूँ तुझको गलियों में
मेरी जान तेरे बिना मैं अधूरा
तू मेरी और मैं तेरा जब ये कहा था
आ भी जा तेरे बिना ना जी सकूंगा

याद करके अब बस रोऊँ तुझे
याद करके अब बस रोऊँ तुझे
ओ यादें तेरी सारी रात सोने ना दे
याद करके अब बस रोऊँ तुझे
याद करके अब बस रोऊँ तुझे

तेरी ज़िन्दगी में कोई और आगया
इतना बताना ऐसा था क्या
जो मैं ना कर पाया उसने कर दिया

याद करके अब बस रोऊँ तुझे
याद करके अब बस रोऊँ तुझे
ओ यादें तेरी सारी रात सोने ना दे
याद करके अब बस रोऊँ तुझे
याद करके अब बस रोऊँ तुझे
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net