Jinke Liye lyrics

by

Genius Romanizations


[Lyrics for "Neha Kakkar - Jinke Liye" in Hindi]

[Intro]
तेरे लिए मेरी इबादतें वही हैं
तेरे लिए मेरी इबादतें वही हैं
तू शरम कर, तेरी आदतें वही हैं
तू शरम कर, तेरी आदतें वही हैं

[Chorus]
जिनके लिए हम रोते हैं
हो, जिनके लिए हम रोते हैं
वो किसी और की बाँहों में सोते हैं
जिनके लिए हम रोते हैं
वो किसी और की बाँहों में सोते हैं

[Verse 1]
हम गलियों में भटकते फिरते हैं
वो समंदर किनारों पे होते हैं
जिनके लिए हम रोते हैं
वो किसी और की बाँहों में सोते हैं

[Pre-Chorus]
पागल हो जाओगे, आना कभी ना
गलियों में उनकी जाना कभी ना, जाना कभी ना

[Chorus]
हम ज़िंदा गए क़रीब उनके
अब देखो मरे हुए लौटे हैं
जिनके लिए हम रोते हैं
वो किसी और की बाँहों में सोते हैं
[Instrumental-break]

[Verse 2]
हाथों से खेलते होंगे या पैरों से
फ़ुरसत कहाँ अब उनको है ग़ैरों से
हाथों से खेलते होंगे या पैरों से
फ़ुरसत कहाँ अब उनको है ग़ैरों से

[Chorus]
उनकी मुहब्बतें हर जगह
वो जो कहते थे हम इकलौते हैं
जिनके लिए हम रोते हैं
वो किसी और की बाँहों में सोते हैं

[Instrumental-break]

[Speech]
कभी यहाँ बात करते हो, कभी वहाँ बात करते हो
आप बड़े लोग हो साहब, हम से कहाँ बात करते हो

[Verse 3]
आज उस शख़्स का नाम बताएँगे
Jaani था, Jaani, मिले जिस कायर से
ग़लती थी छोटी मुहब्बत करी जो
ग़लती बड़ी थी कि कर बैठे शायर से
आग का दरिया ज़फ़ा उनकी
हर दिन लगाने गोते हैं
[Chorus]
जिनके लिए हम रोते हैं
किसी और की बाँहों में सोते हैं
जिनके लिए हम रोते हैं
किसी और की बाँहों में सोते हैं

[Instrumental-break]

[Chorus]
हो, जिनके लिए हम रोते हैं
किसी और की बाँहों में सोते हैं
जिनके लिए हम रोते हैं
किसी और की बाँहों में सोते हैं
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net