Janam Janam (Reprise) lyrics

by

Benny Dayal


[Chorus]
जनम-जनम हो तू ही मेरे पास, माँ
जनम-जनम हो तू ही ज़मीं-आसमाँ
ये है ख़बर, दिल में कहीं रब रहता है, मगर
मेरे दिल में रहती भोली-भाली मेरी माँ

[Chorus]
जनम-जनम हूँ तेरा विश्वास, माँ
जनम-जनम रहूँ मैं तेरे पास, माँ
इन ख्वाहिशों, इन कोशिशों से पहले तो, मगर
मेरे दिल में रहती भोली-भाली मेरी माँ
मेरे दिल में रहती भोली-भाली मेरी माँ

[Verse 1]
पगली है दुनिया, रब को मनाने
मंदिर-मज़ारों तक जाती है
घर में ही मेरा होता है तीरथ
मुझ को नज़र जब माँ आती है
मुझ को नज़र जब माँ आती है

[Chorus]
जनम-जनम तू मेरी अरदास, माँ
जनम-जनम तू मेरा एहसास, माँ
सच का पता दिल में ही है, पर मुझ को ये पता
मेरे दिल में रहती भोली-भाली मेरी माँ
मेरे दिल में रहती भोली-भाली मेरी माँ
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net