Lucky Charm lyrics

by

Benny Dayal


बिल्ली रास्ता काट गयी तो
बनते बनते बिगड़ा काम
ओए मिरर का शीशा क्रैक हुआ तो
कुछ गड़बड़ होगी हाए राम
कदम दाहिना घर के बाहर
पहले रखिएगा श्रीमान
मगर निकालने से पहले
कोई छींके ना रखियेगा ध्यान

राइट हैंड में खुजली मतलब
मिलेगा प्रॉफिट या इनाम
लेफ़्ट हैंड में अगर हुई तो
आम बिके गुठली के दाम
खिड़की पे कौवा बोले तो
घर पे आएगा मेहमान
सड़क पे कुत्तों का रोना
है बुरे हादसे का एलान

भारतवासी तो बरसों से
ज़िंदा किस्मत के भरोसे
सबको ही गुडलक का इन्तेज़ाम चाहिए
ओ लक्की चार्म चार्म चार्म
लक्की चार्म चाहिये
ओ लक्की चार्म चार्म चार्म...

इसरो का भी ये आदेश है सर जी
स्पेस शटल में टांगो नींबू मिर्ची
उद्घाटन में नारियल ना फूटे
तो समझो उद्घाटन है वो फर्जी
नाम करे जो देश का ऊँचा
जाकर उसस से भी पूछा
बुरी नज़र से रक्षा सुबहो शाम चहिये
ओ लक्की चार्म चार्म चार्म...
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net