Sher Khul Gaye lyrics

by

Benny Dayal


[Verse 1]
हक़ है हमको, हमको, कुछ आज कर ले
दुनिया चाहे, चाहे, एतराज़ कर ले
बिगड़े ज़्यादा, ज़्यादा, सुधरे हुए कम
अब तोड़ेंगे, yeah-yeah-yeah, हर क़ायदा हम

[Pre-Chorus]
होश नहीं शाम से
कल मिलो काम से

[Chorus]
अभी तो हम, देख लो, दिल खुल गए
के घर के सारे रस्ते भूल गए
ओ, जो भी हमें देखे, वो कहता रहे
के "आज शेर खुल गए"

[Post-Chorus]
घर के रस्ते भूल गए
Ah-ah-ah-ah-ah
अब तो हम बिलकुल गए
Yeah-yeah-yeah-yeah-yeah
आए ऐसी चौड़ में के जो भी हमे देखे, वो कहता रहे
के "आज शेर खुल गए"

[Verse 1]
ओ, जिससे नशे में ग़लती हो जानी है, आज तो
यारा, सँभलना, कोई हो जाए नाराज़ जो
में तो बदमाश हो रहा हूँ, कल शरीफ़ था
बिगड़ा हिसाब दिल का, पहले तो ये ठीक था
[Pre-Chorus]
होश नहीं शाम से
कल मिलो काम से

[Chorus]
अभी तो हम, देख लो, दिल खुल गए
के घर के सारे रस्ते, भूल गए
ओ, जो भी हमें देखे वो कहता रहे
के "आज शेर खुल गए"

[Post-Chorus]
घर के रस्ते भूल गए
Ah-ah-ah-ah-ah
अब तो हम बिलकुल गए
Yeah-yeah-yeah-yeah-yeah
आए ऐसी चौड़ में के जो भी हमे देखे, वो कहता रहे
के "आज शेर खुल गए"
के "आज शेर खुल गए"
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net