Mere Dil Mein Rehne Wali lyrics
 by Sonu Nigam
		
		
मेरे दिल में रहने वाली
मुझे अपना कहने वाली
मेरे दिल में रहने वाली
मुझे अपना कहने वाली
धड़कनों का एहसास तू है
हर इक लम्हा मेरे पास तू है
तेरे सिवा ना चाहत है कोई
ना है कोई अरमाँ
ओ, मेरी जान, मेरी जान, मेरी जान
मेरी जान, मेरी जान, मेरी जान
बहुत चाहने लगा हूँ मेरी जाँ तुझे
हाँ, कि अब आज़मा रही है मोहब्बत मुझे
कैसा है ये मेरा दीवानापन?
कैसा है ये मेरा दीवानापन?
हर तरफ़ है तेरा नज़ारा
तुझको पाया तो दिल पुकारा
तेरे सिवा ना चाहत है कोई
ना है कोई अरमाँ
ओ, मेरी जान, मेरी जान
मेरी जान, मेरी जान
मेरी जान, मेरी जान
लरज़ते लबों से तेरा वो कहना, सनम
हो, मेरे साथ-साथ हर पल तू रहना, सनम
तेरे बिन मुझे अब नहीं जीना
तेरे बिन मुझे अब नहीं जीना
किस जनम का ये सिलसिला है?
तू मिली तो सब कुछ मिला है
तेरे सिवा ना चाहत है कोई
ना है कोई अरमाँ
ओ, मेरी जान, मेरी जान
मेरी जान, मेरी जान
मेरी जान, मेरी जान
मेरे दिल में रहने वाली
मुझे अपना कहने वाली
मेरे दिल में रहने वाली
मुझे अपना कहने वाली
धड़कनों का एहसास तू है
हर इक लम्हा मेरे पास तू है
तेरे सिवा ना चाहत है कोई
ना है कोई अरमाँ
ओ, मेरी जान, मेरी जान
मेरी जान, मेरी जान
मेरी जान, मेरी जान