Yaad Ban Gaye lyrics
by Manan Bhardwaj
[Manan Bhardwaj & Tulsi Kumar "Yaad Ban Gaye" के बोल]
[Verse 1: Tulsi Kumar]
अपनी यादों के सहारे ना छोड़ो हमें
थोड़े से ही तो बचे है, ना तोड़ो हमें
आओ ना, आओ ना
घर है सूना पड़ा, सूने है सिरहाने
तुमको ढूंढे कहां (कहां), कहां आए मनाने
आओ ना, आओ ना
[Pre-Chorus: Tulsi Kumar]
एक तेरी तलाश में, मेरे सनम
सारे दिन मेरे रात बन गए
[Chorus: Tulsi Kumar, Manan Bhardwaj]
सुनो, मेरे लिए तुम क्यों एक याद बन गए
सुनो, मेरे लिए तुम क्यों एक याद बन गए
हो, बिछड़े चाहे सांझ-सवेरा, यार ना छुटे कभी भी मेरा
यार के बिना ये लम्हे राख बन गए
सुनो, मेरे लिए तुम क्यों एक याद बन गए
सुनो, मेरे लिए तुम क्यों एक याद बन गए
[Verse 2: Tulsi Kumar]
खो सा गया मेरा जहां
जब से हो गया तू दूर
आ कर के मुझसे मिल जा
या फिर मुझको बता दे, कैसे रहना तेरे बिन
[Pre-Chorus: Tulsi Kumar]
तेरी तलाश में, मेरे सनम
सारे दिन मेरे रात बन गए
[Chorus: Tulsi Kumar, Manan Bhardwaj]
सुनो, मेरे लिए तुम क्यों एक याद बन गए
सुनो, मेरे लिए तुम क्यों एक याद बन गए
हो, बिछड़े चाहे सांझ-सवेरा, यार ना छुटे कभी भी मेरा
यार के बिना ये लम्हे राख बन गए
[Outro: Tulsi Kumar]
सुनो, मेरे लिए तुम क्यों एक याद बन गए