Fanaa Kar Lo lyrics

by

Arijit Singh



[Arijit Singh "Fanaa Kar Lo" के बोल]

[Verse 1]
छोड़ो, जाने भी दो ना
ऐसी भी क्या ज़िद यहां
है सामने ज़माना
डुबो, खुदको रोको ना
पुकारे ये जहां, पुकारे ये जहां

[Pre-Chorus]
तबाह कर लो
खुद को तुम फ़ना कर लो
बिन सोचे ये गुनाह कर लो
खुद को तुम फ़ना कर लो
फ़ना कर लो

[Chorus]
तबाह कर लो
खुद को तुम फ़ना कर लो
बिन सोचे ये गुनाह कर लो
खुद को तुम फ़ना कर लो
फ़ना कर लो

[Verse 2]
छोड़ो, ढूंढो ना वजह
इंतज़ार में तेरे खड़े हम यहां
ओ-ओ, बोलो, बोलो तुम कहां
बुलाए ये जहां, कब से है हम जुदा
[Pre-Chorus]
तबाह कर लो
खुद को तुम फ़ना कर लो
बिन सोचे ये गुनाह कर लो
खुद को तुम फ़ना कर लो
फ़ना कर लो

[Chorus]
तबाह कर लो
खुद को तुम फ़ना कर लो
बिन सोचे ये गुनाह कर लो
खुद को तुम फ़ना कर लो
फ़ना कर लो

[Outro]
तबाह कर लो
खुद को तुम फ़ना कर लो
बिन सोचे ये गुनाह कर लो
ये गुनाह कर लो
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net