Re Mann lyrics

by

Shreya Ghoshal



[Intro]
भीड़ है ख़यालों की
एक अकेला मन
खींचता दिशा, दिशा
तनाव बे-रहम
नोचती, खरोंचती ये सोच ज़ख़्म दे
कोई मेरे मन को लगा दो मरहम

[Chorus: Shreya Ghoshal]
सो जा रे
रे मन, तू घुम-सुम, गुप-चुप
सो जा रे
रे मन, तू घुम-सुम, गुप-चुप
सो जा रे

[Pre-Chorus]
ख़यालों से ना डर
कल की छोड़ दे फिक्
ख़यालों से ना डर
कल की छोड़ दे फिक्
आज नींद के अंधेरों में
खो जा रे

[Chorus: Shreya Ghoshal]
रे मन, तू घुम-सुम, गुप-चुप
सो जा रे
रे मन, तू घुम-सुम, गुप-चुप
सो जा रे
सो जा रे
[Verse 1: Shreya Ghoshal]
दिल में जो
सहमा-सहमा डर है या मलाल है
दिल में जो
सहमा-सहमा डर है या मलाल है
सच कहूँ
जो भी है वो सिर्फ़ एक ख़याल है
तेरे ही तस्वीरों का खोखला कमाल है

[Verse 2: Shreya Ghoshal]
मुस्कुरा
मुस्कुरा
क्यूँ दर्द की लड़ियाँ पिरोता रे?
खोल दे
तू इस घड़ी सुकून का झरोखा रे

[Pre-Chorus]
ख़यालों से ना डर
कल की छोड़ दे फिक्र
ख़यालों से ना डर
कल की छोड़ दे फिक्र
आज नींद के अंधेरों में
खो जा रे

[Chorus]
रे मन, तू घुम-सुम, गुप-चुप
सो जा रे
सो जा रे
[Verse 3: Shreya Ghoshal]
के पलकों की दो खिड़कियाँ तू हौले बंद कर ले
के धड़कनों की थपकियों से तू ज़रा संवर ले
सांसों की सुन ले लोरी
पलने की जैसे डोरी
तू ही साथी तेरा, ख़ुद से ही तू
थोड़ा प्यार और दुलार कर जा रे

[Chorus]
सो जा रे
रे मन, तू घुम-सुम, गुप-चुप
सो जा रे
रे मन, तू घुम-सुम, गुप-चुप
सो जा रे

[Pre-Chorus]
ख़यालों से ना डर
कल की छोड़ दे फिक्
ख़यालों से ना डर
कल की छोड़ दे फिक्
आज नींद के अंधेरों में
खो जा रे

[Chorus]
रे मन, तू घुम-सुम, गुप-चुप
सो जा रे
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net