Aaj Ruk Jaa (Female Version) lyrics
by Shreya Ghoshal
[Shreya Ghoshal "Aaj Ruk Jaa (Female Version)" के बोल]
[Chorus]
कल बदल जाएंगे रास्ते
आज रुक जा तू मेरे वास्ते
फिर मिले, ना मिले ये रास्ते
आज रुक जा तू मेरे वास्ते
[Verse 1]
आज ਭੁੱਲ ਜਾਣ ਦੇ शिकवों को यार तू
हाथ पकड़ के ਬੈ जा तू
आज मैं रूठूं तो मुझको मनाए तू
रात यहीं बस रह जा तू
[Chorus]
कल पलट जाएंगे रास्ते
आज रुक जा तू मेरे वास्ते
फिर जुड़ें ना जुड़ें ये रास्ते
आज रुक जा तू मेरे वास्ते
[Verse 2]
तेरी गहरी सितारी अंखियों में
जाने क्या-क्या दबा है सदियों से
आज छलक तो जाने दे फलक को
जाने क्या-क्या भरा है सदियों से
[Refrain]
डूब मुझे तू जाने दे इनमें
पार मुझे हो जाने दे इनमें
जो है दिल में, बता, आज कुछ ना छुपा
इक बार यक़ीं मेरा करके दिखा
तेरी मेरी रह गई अधूरी जो कहानियाँ
पूरी कर मिलके, आ, ਹਸਰਤਾਂ ਸਾਰੀਆਂ
[Chorus]
कल जुदा हो जाएंगे रास्ते
आज रुक जा तू मेरे वास्ते
[Bridge]
रुक जा
आज रुक जा तू मेरे वास्ते, हाय
फिर मिले, ना मिले ये रास्ते
फिर मिले, ना मिले ये रास्ते
कल बदल जाएंगे रास्ते
आज रुक जा तू मेरे वास्ते
आज रुक जा तू मेरे वास्ते
आज रुक जा तू मेरे वास्ते
[Outro]
आज रुक जा तू मेरे वास्ते