Aa Gale Lag Jaa (Female Version) lyrics

by

Shreya Ghoshal



[Shreya Ghoshal "Aa Gale Lag Jaa (Female Version)" के बोल]

[Intro]
Mm, mm-mm
Mm, mm-mm-mm

[Chorus]
तेरे बिन थी अधूरी ये साँसें मेरी
तेरे बिन कब से सूनी थी बाहें मेरी
आ, गले लग जा, अब दूर न जा
आ, गले लग जा, अब दूर न जा
आ जा पलकों में अपनी छुपा लूं तुझे
इस जहाँ की नज़र से बचा लूं तुझे
आ, गले लग जा, अब दूर न जा
आ, गले लग जा, अब दूर न जा

[Verse]
ओ, ना जाने क्यों ये कहती थी दुनिया
के तू कहीं भी नहीं है
के धड़कन ये मेरी चलती थी जब भी
कहती थी तू यहीं है
जितना खुद पे कभी भी यक़ीं ना किया
उतना इस दिल ने तुझपे भरोसा किया
जो भी मुझमें है सच्चा वो तेरा ही दिया

[Chorus]
जब कोई भी नहीं था मेरा हमनवा
तू ही था दम-ब-दम, तू ही था जा-वजह
ए मेरे रूह-ए-जाँ, अब दूर न जा
आ गले लग जा, अब दूर न जा
तेरे बिन थी अधूरी ये साँसें मेरी
तेरे बिन कब से सूनी थी बाहें मेरी
आ, गले लग जा, अब दूर न जा
आ, गले लग जा, अब दूर न जा
[Outro]
आ, गले लग जा
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net