Ghulam Ali - Chupke Chupke Raat Din (Live) (हिंदी अनुवाद) lyrics
by Genius Hindi Translations (हिंदी अनुवाद)
[Intro]
हम्म, हम्म, आह, हम्म
हम्म, हम्म, आह, आह, आह, आह
[Chorus]
चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है
चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है
हम को अब तक आशिकी का वो ज़माना याद है
चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है
[Verse 1]
खैंच लेना वो मेरा परदे का कोना दफ्फातन
खैंच लेना वो मेरा परदे का कोना दफ्फातन
और दुपट्टे से तेरा वो मुंह छुपाना याद है
[Chorus]
हम को अब तक आशिकी का वो ज़माना याद है
चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है
[Verse 2]
दोपहर की धूप में मेरे बुलाने के लिए
दोपहर की धूप में मेरे बुलाने के लिए
वो तेरा कोठे पे नंगे पाँव आना याद है
[Chorus]
हम को अब तक आशिकी का वो ज़माना याद है
चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है
[Verse 3]
बेरुख़ी के साथ सुनाना दर्दे-दिल की दास्तान
बेरुख़ी के साथ सुनाना दर्दे-दिल की दास्तान
वो कलाई में तेरा कंगन घुमाना याद है
[Chorus]
हम को अब तक आशिकी का वो ज़माना याद है
चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है
[Verse 4]
वक़्ते रुख़सत अलविदा का लफ़्ज़ कहने के लिए
वक़्ते रुख़सत अलविदा का लफ़्ज़ कहने के लिए
वक़्ते रुख़सत अलविदा का लफ़्ज़ कहने के लिए
वो तेरे सूखे लबों का थार थर्राना याद है
[Chorus]
हम को अब तक आशिकी का वो ज़माना याद है
चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है
[Verse 5]
वक़्ते रुख़सत आ गया अगर
आ गया गर वस्ल की शब् ही कहिं ज़िक्रे फ़राख़
वो तेरा रो-रो के भी मुझ को रुलाना याद है
[Chorus]
हम को अब तक आशिकी का वो ज़माना याद है
चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है