Anuv Jain - Maula (हिंदी अनुवाद) lyrics

by

Genius Hindi Translations (हिंदी अनुवाद)


[Verse 1]
अभी तक मेरे हाथ से
मेहंदी का रंग भी नहीं चढ़ा
चढ़ा सिर्फ सफेद रंग
यह उतरेना, मैंने इसे रख लिया

[Chorus]
वे मौला
तू उसे इस दर पे भी लाके खड़ा तो कर
अब तू उसे मेरे सामने ला दे
ओ रब्बा

[Verse 2]
तेरी यादों के पीछे आए थे
माँते दा बी रंग है उडेया
वो तेरी बातें करती रहती थी
क्या तू उन्हें याद करता है?

[Chorus]
वे मौला
तू उसे इस दर पे भी लाके खड़ा तो कर
अब तू उसे मेरे सामने ला दे
ओ रब्बा

[Bridge]
वे मौला
तेरे ही दर पर यह पायल आके रुकी हैं
यह घायल आँखें झुकी हैं
उसकी यादों की चादर
मैं ओढ़कर बैठी यहाँ पर
और उसकी सारी बाते भी
[Verse 3]
मुझे यह लगता है कि तुम्हें भूल जाना चाहिए यहाँ पर
पर मेरी आँखों के बीच तू है एक रास्ता हैं
और मैंने अपनी आँखों के बीच अपने आँसुओं को रोका हुआ है
कहीं वो बहने ना लगें

[Outro]
ओ, ना जा
आज छोड़कर तू ऐसे ना जा
ओ, ना जा
आज तू ही तो इस दिल की दुआ है
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net