Aise Na Dekho lyrics

by

A.R. Rahman


ऐसे ना देखो, ऐसे ना देखो
जैसे पहले कभी देखा ही नहीं
जैसे पहले कभी देखा ही नहीं
ऐसे ना देखो, ऐसे ना देखो

मुझे कुछ भी नहीं चाहिए तुमसे
ना दिलासा, ना भरोसा
ना वाह-वाह, ना हमदर्दी
ना सपना, ना सहुलत

ऐसे ना देखो, ऐसे ना देखो

मैं उन लोगों का गीत
जो गीत नहीं सुनते
पतझड़ का पहला पत्ता
रेगिस्ताँ में खोया आँसू

या मैं गुज़रा वक़्त नहीं मिलूँगा
नहीं मिलूँगा, ये सच, ये सच

ऐसे ना देखो, ऐसे ना देखो
जैसे पहले कभी देखा ही नहीं
जैसे पहले कभी देखा ही नहीं
ऐसे ना देखो, ऐसे ना देखो
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net