Nazar Laaye lyrics

by

A.R. Rahman


मैंने हारा मैं, तेरा सारा मैं
मीठा-मीठा तू, खारा-खारा मैं
तेरा सारा मैं, सारा मैं

मैंने हारा मैं, तेरा सारा मैं
मीठा-मीठा तू, खारा-खारा मैं
तेरा सारा मैं, सारा मैं

सिंदूरी, रंग सुहागन सच्चा
सच्चा रे, शर्माया जो पाया है वो

तू दिल में, ਮਾਹੀ, आया है, मैंने, ਮਾਹੀ, पाया है
नज़र लाए ना, कोई नज़र लाए ना
दिन ने शगुन मनाया है, इश्क़ परौना आया है
नज़र लाए ना, कोई नज़र लाए ना

नज़र लाए, जो तुम जल जाए वो
जान ले, ये जग बेगाना हो
नज़र लाए ना
नज़र लाए ना

मैंने हारा मैं, तेरा सारा मैं
मीठा-मीठा तू, खारा-खारा मैं
तेरा सारा मैं, सारा मैं

मैंने हारा मैं, तेरा सारा मैं
मीठा-मीठा तू, खारा-खारा मैं
तेरा सारा मैं, सारा मैं (सारा मैं)
काजल टीका पीछे कानों के
नज़रों को रोके रे
दुनिया देती लाखों ही धोखे
मीठी सी होके रे

तन की मैं मिर्चे वारूँ
सारी ही शरम उतारूँ
ਮਾਹੀ, ना जग को हारूँ
कहता है दिल (कहता है दिल)

मैंने हारा मैं, तेरा सारा मैं
मीठा-मीठा तू, खारा-खारा मैं
तेरा सारा मैं, सारा मैं
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net