Nahin Samne (feat. Hariharan) lyrics

by

A.R. Rahman


देखो छोड के किस रस्ते वो जाते हैं
सारे रस्ते, वापस मेरे दिल को आते हैं
प्रेयसी.. ऊ.. ऊ..

नहीं सामने
नहीं सामने ये अलग बात है
नहीं सामने ये अलग बात है
मेरे पास है...
मेरे पास है तू मेरे पास है
मेरे पास है तू मेरे पास है
मेरे साथ है
मेरे साथ है
प्रेयसी...

तेरा नाम मैंने लिया है यहाँ
मुझे याद तुने किया है वहाँ
तेरा नाम मैंने लिया है यहाँ
मुझे याद तुने किया है वहाँ
बड़े ज़ोर की आज बरसात है
बड़े ज़ोर की आज बरसात है..
मेरे पास है तू मेरे पास है
मेरे पास है तू मेरे पास है
मेरे साथ है
मेरे साथ है
प्रेयसी...
बिछड़ के भी मुझसे जुदा तो नहीं
ख़फ़ा है मगर बेवफ़ा तो नहीं
बिछड़ के भी मुझसे जुदा तो नहीं
ख़फ़ा है मगर बेवफ़ा तो नहीं
मेरे हाथ में ही तेरा हाथ है
मेरे हाथ में ही तेरा हाथ है...

मेरे पास है तू मेरे पास है
मेरे पास है तू मेरे पास है
मेरे साथ है
मेरे साथ है
मेरे पास है तू मेरे पास है
मेरे साथ है
मेरे साथ है
मेरे पास है मेरे पास है
प्रेयसी...
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net