Safarnama lyrics

by

Lucky Ali



[Verse 1]
हो, सफ़रनामा, सवालों का सफ़रनामा
शुरू तुमसे, ख़तम तुम पे सफ़रनामा
हो, जिसे ढूँढा ज़माने में, मुझी में था
हो, मेरे सारे जवाबों का सफ़रनामा
मेरी ओर से उठा
तेरी ओर को क़दम पहला, मिलेंगे हम

[Instrumental Break]

[Verse 2]
हो, सफ़रनामा, ख़यालों का सफ़रनामा
अँधेरे में उजालों का सफ़रनामा
हो, सवेरे सा, पुराना भी, नया भी है
हो, मोहब्बत की मिसालों का सफ़रनामा
मेरी ओर से उठा
तेरी ओर को क़दम पहला, मिलेंगे हम
पहला, मिलेंगे हम
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net