परदेसी परदेसी - Pardesi Pardesi (I) lyrics

by

Alka Yagnik



मैं ये नहीं कहती कि, प्यार मत करना
किसी मुसाफिर का मगर, ऐतबार मत करना
हम हम हम
हम हम हम
हम

परदेसी परदेसी जाना नहीं
परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के, मुझे छोड़ के
परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के, मुझे छोड़ के

परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के, मुझे छोड़ के

परदेसी मेरे यारा वादा निभाना
मुझे याद रखना
कहीं भूल ना जाना
परदेसी परदेसी जाना नहीं
परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के, मुझे छोड़ के
परदेसी मेरे यारा वादा निभाना
तुम याद रखना
कहीं भूल ना जाना

परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के, मुझे छोड़ के
मैंने तुमको चाहा, तुमसे प्यार किया
सब कुछ तुम पे यार अपना वार दिया
मैंने तुमको चाहा तुमसे प्यार किया
सब कुछ तुम पे यार अपना वार दिया
बन गयी जोगन मैंने प्रीत का जोग लिया
ना सोचा ना समझा दिल का रोग लिया
परदेसी मेरे यारा लौट के आना
तुम याद रखना कहीं भूल ना जाना
परदेसी परदेसी जाना नहीं
तू जाना नहीं
परदेसी परदेसी जाना नहीं

रे जाना नहीं

मुझे छोड़ के, मुझे छोड़ के
मुझे छोड़ के, मुझे छोड़ के

भूल ना जाना...., भूल ना जाना.....
भूल ना जाना ओ.....

हर पल मेरी याद तुम्हें तड़पायेगी
मैं जागूँगा नींद तुम्हें ना आएगी
हर पल मेरी याद तुम्हें तड़पायेगी (तड़पायेगी)
मैं जागूँगा नींद तुम्हें ना आएगी
छोड़ के ऐसे हाल में जो तुम जाओगे (तुम जाओगे)
सच कहते हाँ हूँ जान बहुत पछताओगे
परदेसी मेरे यारा मुझे ना रुलाना
तुम याद रखना कहीं भूल ना जाना
परदेसी परदेसी जाना नहीं
परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के, मुझे छोड़ के
परदेसी मेरे यारा वादा निभाना
मुझे याद रखना, कहीं भूल ना जाना
परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के, मुझे छोड़ के

परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के, मुझे छोड़ के
परदेसी मेरे यारा... हा.... वादा निभाना
परदेसी मेरे यारा..... हा..... लौट के आना
मुझे याद रखना, कहीं भूल ना जाना

ओ मेरे परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के, मुझे छोड़ के
ओ मेरे परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के, मुझे छोड़ के
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net