Kabhi Alvida Naa Kehna lyrics

by

Alka Yagnik


तुमको भी है खबर
मुझको भी है पता
हो रहा है जुदा
दोनो का रास्ता
दूर जाके भी मुझसे तुम मेरी यादों मैं रहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना

तुम को भी है खबर
मुझको भी है पता
हो रहा है जुदा
दोनो का रास्ता
दूर जाके भी मुझसे तुम मेरी यादों मैं रहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना

जितनी थी खुशिया
सब खो चुकी है
बस एक ग़म है की जाता नही
समझा के देखा बेहला के देखा
दिल है के चैन इसको आता नही
आता नही
आसू है की है अंगारे
आग है अब आँखों से बहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना
रुत आ रही है रुत जा रही है
दर्द का मौसम बदला नही
रंग यह ग़म का इतना है गहरा
सदियों में होगा हल्का नही
हल्का नही
कौन जाने क्या होना है
हम को है अब क्या क्या सहना
कभी अलविदा...
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना

तुम को भी है खबर
मुझको भी है पता
हो रहा है जुदा
दोनो का रास्ता
दूर जाके भी मुझसे तुम मेरी यादों मैं रहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net