Phir Na Milen Kabhi lyrics

by

Ankit Tiwari



[Ankit Tiwari "Phir Na Milen Kabhi" के बोल]

[Verse 1]
अब के गए घर से जो तेरे, फिर ना लौट आऊँगा
तू भी मुझे भूल जाना, मैं भी भूल जाऊँगा, ओ-ओ
अब के गए घर से जो तेरे, फिर ना लौट आऊँगा
तू भी मुझे भूल जाना, मैं भी भूल जाऊँगा

[Pre-Chorus]
चलते-चलते करता सलाम आख़िरी
रब से अब तो माँगूँ बस दुआ यही

[Chorus]
हम फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कभी
फिर ना मिलें कभी (फिर ना मिलें)

[Post-Chorus]
ओ, कभी ना मिलें
कभी ना मिलें

[Verse 2]
मिलते-मिलते हम तेरे ना हो जाएँ
मुझ को डर है मेरे ग़म कम ना हो जाएँ
अनजाने हैं दोनों, यारम ना हो जाएँ
जी ना सकूँ तनहा, ये आलम ना हो जाएँ
[Pre-Chorus]
अच्छी है मेरे लिए तेरी कमी
तू आसमाँ है और मैं हूँ ज़मीं

[Chorus]
हम फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कभी
फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कभी

[Instrumental Break]

[Verse 3]
अहसास ना हुआ कि जुदा होने लगे
देखो हँसते-हँसते हम रोने लगे
क्यूँ बेवजह मैंने इस इश्क़ को छुआ?
पागलपन था मेरा वो जो कुछ भी हुआ

[Pre-Chorus]
तेरी गली में मुझको जाना नहीं
तू याद मुझको अब आना नहीं

[Chorus]
हम फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कभी
फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कहीं भी
[Outro]
ओ, ओ-ओ
कभी ना मिलें
कभी ना मिलें
ओ-ओ, ओ-ओ
ओ-ओ, ओ-ओ
ओ-ओ, ओ-ओ
ओ-ओ, ओ-ओ-ओ
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net