Zamaana Lage - Mood Shift lyrics
 by Pritam
		
		
[Papon "Zamaana Lage - Mood Shift" के बोल]
[Verse 1]
तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे
मैं एक शाम चुरा लूं अगर बुरा ना लगे
तुम्हारे बस में अगर हो तो भूल जाओ हमें
तुम्हें भुलाने में शायद मुझे ज़माना लगे
[Chorus]
ज़माना लगे, ज़माना लगे
तुम्हें भुलाने में मुझे ज़माना लगे
ज़माना लगे, ज़माना लगे
तुम्हें भुलाने में मुझे ज़माना लगे
[Verse 2]
माना मेरी ही ख़ता है इस दफा (दा, दा-हा-आ)
माना मेरी ही ख़ता है इस दफा
कल हम पे जो फ़िदा था, अब ख़फ़ा
यूं ही ना बेरुखी, रग यूं ही ना दुखी
दर्द सीने में उठ रहा है बारहा
[Pre-Chorus]
तू इस तरह से मेरे साथ बेवफ़ाई कर
तू इस तरह से मेरे साथ बेवफ़ाई कर
कि तेरे बाद मुझे कोई बेवफा ना लगे
[Chorus]
ज़माना लगे, ज़माना लगे
तुझे भुलाने में मुझे ज़माना लगे
ज़माना लगे, ज़माना लगे
तुझे भुलाने में मुझे ज़माना लगे
[Outro]
ज़माना लगे, ज़माना लगे
म्म-म्म-म्म