Dil Kyun Yeh Mera lyrics
 by KK & Rajesh Roshan
		
		
[Chorus]
दिल क्यूँ ये मेरा शोर करे?
दिल क्यूँ ये मेरा शोर करे?
इधर नहीं, उधर नहीं, तेरी ओर चले
दिल क्यूँ ये मेरा शोर करे?
इधर नहीं, उधर नहीं, तेरी ओर चले
[Verse]
ज़रा देर में ये क्या हो गया
नज़र मिलते ही कहाँ खो गया
ज़रा देर में ये क्या हो गया
नज़र मिलते ही कहाँ खो गया
भीड़ में लोगों की वो है वहाँ
और प्यार के मेले में अकेला कितना हूँ मैं यहाँ
[Chorus]
दिल क्यूँ ये मेरा शोर करे?
दिल क्यूँ ये मेरा शोर करे?
इधर नहीं, उधर नहीं, तेरी ओर चले
[Verse]
शुरू हो गई कहानी मेरी
मेरे दिल ने बात ना मानी मेरी
शुरू हो गई कहानी मेरी
मेरे दिल ने बात ना मानी मेरी
हद से भी आगे ये गुज़र ही गया
खुद भी परेशाँ हुआ और मुझको भी ये कर गया
[Chorus]
दिल क्यूँ ये मेरा शोर करे?
दिल क्यूँ ये मेरा शोर करे?
इधर नहीं, उधर नहीं, तेरी ओर चले