Ek Chatur Naar Title Track lyrics
by Kailash Kher
[Kailash Kher "Ek Chatur Naar Title Track" के बोल]
[Intro]
(एक चतुर नार)
[Verse 1]
कर ज़रा ना दया
मेरे मन के द्वार तोड़ दे
क्या है तुझसे नया
जो भी देखे समाचार छोड़ दे
[Pre-Chorus]
कैसी अद्भुत low-maintenance thinking, हाय
तेरे पीछे जग सारा simping, हाय
I'm thinking, "Why?", I'm sinking, why?
कुछ समझ ना आए (आए-हाय)
[Chorus]
एक चतुर नार, raising the bar
करके श्रृंगार, चले आर-पार
मेरे मन के तार, सब फुँकत जात
ओ-हो-हो, हो-हो-हो-हो
[Post-Chorus]
(ओ-हो-हो)
(ओ-हो-हो)
[Verse 2]
सुंदर, संसकारी (सुंदर, संसकारी)
दो नैना, दो धारी (दो नैना, दो—)
सुंदर, संसकारी, मनमोहनी मतवारी
दो नैना, दो धारी, प्रलय अंकारी
पी गई दुनिया घोट के, बातें हैं या टोटके
छप ना जाए note पे, इच्छाधारी
अबला है या है या बला
नहीं समझेगा, यार, छोड़ दे
जो भी मिला सो भला
जो ना मिला, वो विचार छोड़ दे
[Pre-Chorus]
कैसी अद्भुत low-maintenance thinking, हाय
तेरे पीछे जग सारा simping, हाय
I'm thinking, "Why?", I'm sinking, why?
कुछ समझ ना आए (आए-हाय)
[Chorus]
एक चतुर नार, raising the bar
करके श्रृंगार, चले आर-पार
मेरे मन के तार, सब फुँकत जात
ओ-हो-हो, हो-हो-हो-हो
[Post-Chorus]
(ओ-हो-हो)
(ओ-हो-हो)