Zamana Badal Gaya lyrics
 by Harshit Saxena
		
		
Modern दुनियाँ, modern जमाना
भूल जाओ मर्दों क़िस्सा पुराना
हिटलरशाही अब ना चलेगी
दाल तुम्हारी अब ना गलेगी
पहले चाँदी का सिक्का चलता था
पहले चाँदी का सिक्का चलता था
अब चल गया जालिया नोट, जमाना बदल गया
अब चल गया जालिया नोट, ज़माना बदल गया
पहले भैया से भाभी डरती थी
पहले भैया से भाभी डरती थी
अब भैया जी डरिए आप, ज़माना बदल गया
अब भैया जी डरिए आप, ज़माना बदल गया
अब भैया जी डरिए आप, ज़माना बदल गया
नारी नहीं अब पाँव की जूती
बोल रही है अब इसकी तूती
देनी होगी अब इसको सलामी
अब ना करेगी तेरी गुलामी
पहले पापा से mummy डरती थी
पहले पापा से mummy डरती थी
अब पापा जी...
अब पापा जी डरिए आप, ज़माना बदल गया
अब पापा जी डरिए आप, ज़माना बदल गया
घूँघट के अंदर चेहरा छुपा के
इसको रखा था servant बना के
ये मालकिन अब बनके रहेगी
Torture तुम्हारा अब ना सहेगी
पहले दादा से दादी डरती थी
पहले दादा से दादी डरती थी
अब दादा जी-, uh-huh
अब दादा जी डरिए आप, ज़माना बदल गया
अब दादा जी डरिए आप, ज़माना बदल गया
अब पापा जी, मेरे पापा जी
अरे, भैया जी, ओए-होए, दादा जी
डरिए आप, ज़माना बदल गया